Logo
  • July 27, 2024
  • Last Update July 25, 2024 2:05 pm
  • Noida

Railways Alert : आज से बिहार, UP, अहमदाबाद, जबलपुर जाने वाली 10 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव, यात्रा से पहले चेक करें

Railways Alert : आज से बिहार, UP, अहमदाबाद, जबलपुर जाने वाली 10 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव, यात्रा से पहले चेक करें

Railways Alert : पश्चिम मध्य रेलवे में दोहरीकरण का कार्य होगा। कई ट्रेनों पर असर पड़ेगा। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर व भोपाल मंडल के अन्तर्गत मालखेडी-गुना खण्ड के मालखेडी और कारोद स्टेशनो पर दोहरीकरण करने के परिप्रेक्ष्य में प्री-नान इन्टरलाक और नान इन्टरलाक कार्य के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन होगा।

कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। उत्त प्रदेश के अलावा, बिहार, गुजरात के अहमदाबाद और मध्य प्रदेश में जबलपुर और भोपाल जाने वाली गाड़ियों के मार्ग अलग-अलग दिनों में बदले जा रहे हैं।

यात्रा से पहले चेक करें प्रभावित Trains पूरी सूची-

  1. गोरखपुर से 17 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगासोद-महादेवखेड़ी कार्ड लाइन के रास्ते चलाई जाएगी।
  2. मुजफ्फरपुर से 13 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगासोद-महादेवखेड़ी कार्ड लाइन के रास्ते चलायी जायेगी।
  3. दरभंगा से 14 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग आगासोद-महादेवखेड़ी कार्ड लाइन के रास्ते चलायी जायेगी।
  4. वाराणसी से 10, 11, 13, 15 एवं 17 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 19168 वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगासोद-महादेवखेड़ी कार्ड लाइन के रास्ते चलायी जायेगी।
  5. दरभंगा से 12, 14, एवं 16 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगासोद-महादेवखेड़ी कार्ड लाइन कार्ड लाइन के रास्ते चलायी जायेगी।
  6. अहमदाबाद से 11 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग महादेवखेड़ी-आगासोद कार्ड लाइन के रास्ते चलायी जायेगी।
  7. अहमदाबाद से 11, 13 एवं 16 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग महादेवखेड़ी-आगासोद कार्ड लाइन के रास्ते चलायी जायेगी।
  8. अहमदाबाद से 10, 12, 14, 15 एवं 17 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 19167 अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग महादेवखेड़ी-आगासोद कार्ड लाइन के रास्ते चलायी जायेगी।
  9. सूरत से 11 एवं 18 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग महादेवखेड़ी-आगासोद कार्ड लाइन के रास्ते चलायी जायेगी।
  10. ओखा से 13 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 19053 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग महादेवखेड़ी-आगासोद कार्ड लाइन के रास्ते चलायी जायेगी।

Related Articles