Logo
  • October 8, 2024
  • Last Update October 5, 2024 3:17 pm
  • Noida

Ramnagar PAC, 36वीं वाहिनी के प्रशासनिक भवन का DIG ने किया उद्धाटन

Ramnagar PAC, 36वीं वाहिनी के प्रशासनिक भवन का DIG ने किया उद्धाटन

Ramnager PAC, 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर में DIG अजय कुमार सिंह आईपीएस के द्वारा भ्रमण व निरीक्षण तथा प्रशासनिक भवन के आधुनिकीकरण का लोकार्पण किया गया.  वाहिनी आगमन पर सेनानायक डॉ अनिल कुमार पाण्डेय( आईपीएस) के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया.

वाहिनी क्वार्टर गार्ड पहुंचकर गार्ड की सलामी ली तथा क्वार्टर गार्ड के सामने के मैदान में फलदार पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया. इसके बाद प्रशासनिक भवन पहुंचकर कार्यालय के आधुनिकीकरण के पश्चात नए स्वरूप का लोकार्पण किया गया. प्रधान लिपिक कार्यालय, आंकिक शाखा, स्टेनो कार्यालय आदि का निरीक्षण किया गया. तथा काफी प्रसन्नता व्यक्त की गई.

निरीक्षण के बाद सैनिक सम्मेलन लिया गया. जिसमें सभी जवानों से व्यक्तिगत सामूहिक समस्या पूछा गया. सभी ने अपने संबोधन में वाहिनी की हरियाली व साफ सफाई को लेकर समस्त अधिकारी कर्मचारी को बधाई दी.

भारत की सफल महिला उद्यमी, ऐसे कमाया नाम

भविष्य में भी इसी तरह बनाए रखने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन किया गया. इस दौरान जीवन में योग के महत्व पर विस्तृत से चर्चा की गई तथा जवानों को प्रत्येक दिन योग करने के लिए प्रेरित किया गया.

स्पोर्ट टीम के खिलाड़ियों को ट्रैक सूट देकर पुरस्कृत किया गया. तथा उत्कृष्ट बैंड वादन हेतु बैंड टीम को नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया. अंत में सेनानायक महोदय द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय का धन्यवाद ज्ञापन किया गया.

editor

Related Articles