Logo
  • April 28, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Love letter to student by Teacher, छात्रा से प्रेम का इजहार करते हुए पत्र को फाड़ने का दिया सुझाव

Love letter to student by Teacher, छात्रा से प्रेम का इजहार करते हुए पत्र को फाड़ने का दिया सुझाव

Love letter to student by Teacher, उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक गुरू ने अपनी छात्रा से प्रेम का इजहार करते हुए उसे लव लेटर लिखा और पढ़ने के बाद उसे फाड़ कर फेकने का सुझाव दिया.

यह मामला कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है, जहां प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाईस्कूल दोनों एक ही परिसर में है. प्यार का इजहार करने वाले गुरू जी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाते है और 8 वी कक्षा की छात्रा को प्यार करते है

Rock Band ‘Cage the Elephant’ के सिंगर Matt Schultz गिरफ्तार

गुरू जी ने प्रेम पत्र में अपने प्यार का इजहार करते हुए लिखा मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ. तुम्हारी याद छुट्टीयों में आया करेगी, छुट्टियों से पहले एक बार मिलने जरूर आना. अगर 8 बजे सुबह स्कूल बुलाए तो आ सकती हो क्या, अगर आ सकती हो तो बता देना. हम बैठ कर खूब बात करेंगे. इसे पढ़ने के बाद फाड़ के फेक देना किसी को दिखाना मत.

Hyderabad Pastor का भड़काऊ बयान, ‘2023 में नरसंहार की आशंका, PM और गृह मंत्री से नफरत ईसाइयों का ईश्वरीय कर्तव्य’

गुरु जी का लेटर पा कर छात्रा घबरा गई और पत्र लेकर अपने परिजनों को दिखा दिया. जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली में शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है.

ravish add

editor

Related Articles