Logo
  • November 5, 2024
  • Last Update October 29, 2024 12:43 pm
  • Noida

महाराष्ट्र में शिवसेना के इस बड़े नेता की हत्या से दहशत

महाराष्ट्र में शिवसेना के इस बड़े नेता की हत्या से दहशत

Shiv Sena (Shinde) leader murder: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के एक नेता की महाराष्ट्र के ठाणे जिले में लगभग छह लोगों के समूह ने चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

हिल लाइन थाने के वरिष्ठ निरीक्षक रंजीत डेरे ने बताया कि शुक्रवार रात उल्हासनगर की जय जनता कॉलोनी में शब्बीर शेख (45) नामक एक शख्स पर धारदार हथियार से हमला किया गया. उन्होंने बताया कि शेख को चार महीने ही पहले ही शिंदे नीत शिवसेना की उल्हासनगर इकाई के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था.

चीन-पाकिस्तान पर PM मोदी का बड़ा बयान, बॉर्डर पर तनाव और आतंकवाद पर दी नसीहत

पुलिस को शक है कि जीन्स निर्माण व्यवसाय से जुड़े शेख की हत्या पैसों के लिए की गई है. अधिकारी ने बताया कि उक्त घटना में शामिल लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस संदिग्धों की तलाश कर रही है. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है.

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles