Logo
  • September 8, 2024
  • Last Update August 15, 2024 9:49 am
  • Noida

Shradha walker Murder, CYSS के सदस्यों ने की न्याय की मांग, कहा आरोपी को मिले फांसी

Shradha walker Murder, CYSS के सदस्यों ने की न्याय की मांग, कहा आरोपी को मिले फांसी

Shradha walker Murder: आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS)  के तत्वावधान में काशी विद्यापीठ के छात्रों ने श्रद्धा के 35 टुकड़े करने के आरोपी आफताब को फांसी दिलाने की गुहार लगाई l

रविदास घाट पर छात्र रघुकुल यथार्थ के नेतृत्व में कैंडल जलाकर न्याय की मांग की गई l लिव इन पार्टनर द्वारा श्रद्धा वाकर की बेरहमी से कत्ल करने के बाद उसके शरीर के 35 टुकड़े करने की घटना से दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश ने लोगों को हैरान कर दिया l

Shradha Walker murder

रघुकुल यथार्थ (प्रदेश सचिव छात्र युवा संघर्ष समिति) : बहन श्रद्धा को ईश्वर अपने श्री चरणों में जगह दे जब तक समाज में आफताब जैसे दरिंदे रहेंगे तब तक किसी भी धर्म की बहन बेटियां सुरक्षित नहीं रहेंगी।

Shradha walker Murder, CYSS के सदस्यों ने की न्याय की मांग, कहा आरोपी को मिले फांसी

उन्होंने आगे कहा कि आफताब जैसों का कोई धर्म मजहब नहीं होता, इसलिए इस मुद्दे को बिना कोई धार्मिक रन दिए आफताब की सभी संपत्ति जमीन जायदाद को जप्त कर दिया जाए जिससे दोबारा कोई भी व्यक्ति आफताब जैसा बनने का सोच भी ना सके और किसी की भी बहन और बेटीयों को दोबारा ऐसा ना हो l समर्थक आकाश सिंह, अनुराग सिंह ,जतिन, मानस शुक्ला, रवी, विवेक, प्रकाश, अंनंद ,गोलू ,विनय, को आम जनता शामिल रही l

editor

Related Articles