Logo
  • December 9, 2024
  • Last Update November 26, 2024 9:26 pm
  • Noida

Special Trains Trip बढ़ाए गए, पाटलिपुत्र-अयोध्‍या कैंट, दरभंगा–अजमेर जाने वाले यात्रियों को सुविधा

Special Trains Trip बढ़ाए गए, पाटलिपुत्र-अयोध्‍या कैंट, दरभंगा–अजमेर जाने वाले यात्रियों को सुविधा

Special Trains Trip बढ़ाए जाने से यात्रियों को ट्रैवल करने में आसानी होगी। सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे प्रशासन ने 05537 और 05538 पाटलिपुत्र-अयोध्‍या कैंट-पाटलीपुत्र के साथ-साथ ट्रेन नंबर 03219 और 03220 दरभंगा–अजमेर-दरभंगा स्‍पेशल ट्रेन के सेवा दिनों में विस्तार करने का निर्णय लिया है।

ट्रेन नंबर 05537 दरभंगा–अजमेर स्पेशल रेलगाड़ी 07, 14, 21 और 28 दिसंबर को दरभंगा से दोपहर 01:30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन रात 10:05 बजे अजमेर पहुंचेगी।
आजमेर से वापसी के दौरान यही गाड़ी ट्रेन नंबर 05538 हो जाएगी। अजमेर-दरभंगा स्पेशल रेलगाड़ी 8, 15, 22 व 29 दिसंबर को अजमेर से दोपहर 01:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 10:05 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

वातानुकूलित, शयनयान व सामान्य श्रेणी के कोच वाली इस स्पेशल ट्रेन का रूट कई प्रमुख स्टेशनों को टच करते हुए बनाया गया है। दरभंगा से रवाना होने के बाद ट्रेन नंबर 05537 सीतामढ़ी, बैरगनियां, रक्सौल जंक्शन नरकटियागंज जंक्शन, कप्तानगंज जंक्शन, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा जंक्शन, सीतापुर, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा जंक्शन, अछनेरा जंक्शन बांदीकुई जंक्शन, जयपुर और किशनगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। अजमेर से वापसी के दौरान भी यही स्टॉपेज रहेंगे।

बिहार की राजधानी से उत्तर प्रदेश के अयोध्या को जाने वाली एक अन्य स्पेशल ट्रेन- 03219 पाटलीपुत्र-अयोध्‍या कैंट का ट्रिप भी बढ़ाया गया है। अब ये ट्रेन 18, 25 नवंबर के बाद दो दिसंबर और नौ दिसंबर को भी चलेगी। बिहार के पाटलिपुत्र से  शाम 07:40 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 06:30 बजे ट्रेन अयोध्‍या कैंट पहुंचेगी।

वापसी के दौरान ट्रेन नंबर 03220 अयोध्‍या कैंट-पाटलीपुत्र स्‍पेशल रेलगाड़ी  के नाम से जानी जाएगी। 19 और 26 नवंबर के बाद तीन दिसंबर और 10 दिसंबर को ये स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी। अयोध्‍या कैंट से रात 09:45 बजे प्रस्‍थान कर यह ट्रेन अगले दिन सुबह 09:55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। वातानुकूलित, शयनयान व सामान्‍य श्रेणी में सफर किया जा सकेगा।

पटना से अयोध्या जाने वाली स्‍पेशल ट्रेन पाटलिपुत्र से रवाना होने के बाद सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर जंक्शन, चकिया, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज जंक्शन, वाल्मीकिनगर रोड, सिसबा बाजार, कप्‍तानगंज जंक्शन, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्‍ती, बभनान, मनकापुर जंक्शन होते हुए अयोध्‍या स्‍टेशन पहुंचेगी। रेलवे ने बताया कि अयोध्या से लौटने के दौरान भी इन स्टेशनों पर ही स्पेशल ट्रेन 03220 का ठहराव होगा।

Related Articles