Logo
  • July 7, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत और अधिक फ्लाइट ऑपरेट करना चाहती है स्पाइसजेट,

‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत और अधिक फ्लाइट ऑपरेट करना चाहती है स्पाइसजेट,

‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत भारतीयों को वापस लाने के लिए स्पाइसजेट अपने विशेष विमान चलाएगी। इस संबंध में स्पाइसजेट (SpiceJet) ने सोमवार को कहा कि वह ऑपरेशन कावेरी (Operation Kaveri) के तहत सूडान (Sudan ) से निकाले गए लोगों को सऊदी अरब से वापस लाने के लिए भारत के विभिन्न शहरों में और अधिक फ्लाइट ऑपरेट करनी करने की योजना बना रही है। इससे पहले एयरलाइंस ने 30 अप्रैल को जेद्दा से कोच्चि के लिए नो-फ्रिल्स (No-Frills ) फ्लाइट ऑपरेट की थी, जिसमें ऑपरेशन कावेरी के तहत 184 भारतीयों को वापस लाया गया था।

एक प्रेस रिलीज में कंपनी ने कहा कि वह विदेश मंत्रालय और सऊदी अरब में भारतीय दूतावास (Indian Embassy in Saudi Arabia) के साथ संपर्क में है, ताकि लोगों को बाहर निकालने के लिए जारी प्रयासों के लिए कोर्डिनेशन कर सके। बता दें कि एयरलाइन जेद्दा से कालीकट, दिल्ली और मुंबई के लिए डेली फ्लाइट संचालित करती है। इसके अलावा कंपनी रियाद से दिल्ली के लिए भी डेली फ्लाइट ऑपरेट करती है।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत अब तक कुल 2300 भारतीयों को संकटग्रस्त सूडान (strife torn Sudan) से वापस लाया गया है। गौरतलब है कि इससे पहल स्पाइसजेट ने बुडापेस्ट, कोसिसे और सुसीवा के लिए विशेष उड़ानें संचालित करके ऑपरेशन गंगा के तहत 1,600 से अधिक छात्रों को निकालने में मदद की थी।

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा, आप पर उठाए सवाल, कहां है चुटकी के साथ MSP देने वाले

इस बीच भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि रविवार यानी 30 अप्रैल तक सूडान से कुल 2300 भारतीयों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। अब तक 8 फ्लाइट से 2300 लोग भारत पहुंचाए गए हैं। जबकि 3 अन्य फ्लाइट्स में जिनमें 229, 288 और 135 पैसेंजर्स हैं, वे भी इंडिया लाए जाएंगे। तब भारत पहुंचने वालों की संख्या 2500 को पार कर जाएगी। उन्होंने कहा कि एयरफोर्स के सी-130 विमान से लोगों को निकालने का काम अभी भी जारी ह

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles