Logo
  • November 15, 2024
  • Last Update November 8, 2024 9:24 am
  • Noida

Surya Grahan, दिपावली पर ग्रहण का साया, जानें सूर्य ग्रहण पर सूतक काल, सावधानियां

Surya Grahan, दिपावली पर ग्रहण का साया, जानें सूर्य ग्रहण पर सूतक काल, सावधानियां

Surya Grahan 25 अक्टूबर सन 2022 वार मंगलवार को सूर्य ग्रहण होने के कारण इस दिन ना तो दीपावली का त्यौहार नाही अन्नकूट गोवर्धन पूजा आदि कोई भी त्यौहार नहीं मनाया जाएगा। क्योंकि जब सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण में मंदिर के कपाट तक बंद होते हैं तो क्या ऐसी स्थिति में कोई भी व्रत, उपवास, त्योहार मनाया जा सकता है l

25 अक्टूबर को प्रातः 4:29 से सूतक प्रारंभ हो जाएगा l और ग्रहण दोपहर 2:29 से प्रारंभ होगा और शाम 6:32 पर समाप्त हो जायेगा l दिल्ली एनसीआर में शाम को 4:29 से प्रारंभ होगा ग्रहण का मध्य समय 5:30 होगा सूर्यास्त 5:38 पर होगा और ग्रहण का समाप्ति काल 6:26 होगा l

भोजन बनाना, भोजन ग्रहण करना निषेध है लेकिन बड़े बुजुर्ग बच्चे और रोग ग्रस्त लोगों के लिए यह नियम लागू नहीं है गर्भिणी स्त्रियों के लिए ध्यान देने योग्य- इस समय स्नान करना,बाल धोना, बाल सवारना, आटा गूंथना,सब्जी काटना, सिलाई आदि करना सब की मनाई होगी मोटे तौर पर कुछ भी कार्य ना करें मात्र भगवान का भजन करते रहें l परिवार के अन्य सदस्य काम कर सकते हैं l

अन्नकूट गोवर्धन पूजा- 26 अक्टूबर सन 2022 वार बुधवार को अन्नकूट एवं गोवर्धन पूजा करना शास्त्र सम्मत होगा साथ ही

भैया दूज –
26 अक्टूबर सन 2022 वार बुधवार को भैया दूज एवं यम द्वितीय एवं चित्रगुप्त पूजा करना शास्त्र सम्मत होगा क्योंकि शास्त्र का मत है कि यदि द्वितीय तिथि अपराहन काल अर्थात दोपहर के पश्चात विद्यमान हो तो उसी दिन यह त्यौहार मनाना चाहिए l

दोपहर 2:42 पर प्रतिपदा तिथि समाप्त होकर द्वितीय तिथि प्रारंभ हो जाएगी l अपराहन कॉल मैं व्यापिनी है और दूसरे दिन 27 अक्टूबर को दोपहर 12:45 पर द्वितीय तिथि समाप्त हो रही है ऐसी स्थिति में 26 अक्टूबर को मनाना शास्त्र सम्मत होगा l

Tent house Tent house

editor

Related Articles