Padma Awards 2023: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के MLC स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) इन दिनों चर्चा में हैं. रामचरितमानस पर विवादित बयान (Ramcharitmanas Controversy) देने के बाद उन्होंने एक और बयान दे डाला है. यह बयान सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को लेकर दिया गया है. दरअसल, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नेताजी को पद्म विभूषण (Padma Vibhushan to Mulayam Singh Yadav) देने का ऐलान किया गया है. जिस पर सपा नेता ने हैरान करने वाला बयान दिया है.
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “भारत सरकार ने नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार देकर, नेताजी के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं राष्ट्र के प्रति किये गये योगदान का उपहास उड़ाया है. यदि नेताजी को सम्मान देना ही था तो भारत रत्न के सम्मान से सम्मानित करना चाहिए था.”
Ramcharitmanas Controversy: स्वामी प्रसाद मौर्य पर जमकर बरसे राजभर
स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान पर सांसद एवं भारी उद्योग मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव जी भारत के बहुत ही सम्मानित नेता थे. पद्मभूषण पर मुलायम सिंह यादव के प्रति हृदय से सम्मान करते हुए मैं उनके व्यक्तित्व को अभिनंदन प्रदान करता हूं. प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि स्वामी प्रसाद जी को सद्बुद्धि दें. ताकि उनका लोक परलोक सब बेहतर हो.