Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

Trains Running Late : कोहरे ने लगाई रफ्तार पर ब्रेक, 10 घंटे तक लेट चल रही ट्रेनें

Trains Running Late : कोहरे ने लगाई रफ्तार पर ब्रेक, 10 घंटे तक लेट चल रही ट्रेनें

Trains Running Late : कोहरे के चलते ट्रेन संचालन बेपटरी होने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। सोमवार की तुलना में मंगलवार को ट्रेनों के संचालन पर अधिक प्रभाव पड़ा। रेलवे से जुड़े लोगों का कहना है कि अब सर्दी जितना ज्यादा बढ़ेगी उतना ज्यादा कोहरा पड़ेगा और इसका ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ना भी जायज है।

मंगलवार को लेट हुई ट्रेनों (नंबर) की सूची-

10:30 घंटे लेट रहीं दो रेलगाड़ियां-

  • 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस
  • 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल

इनके अलावा बेगमपुरा एक्सप्रेस, चंडीगढ़-पाटलिपुत्र सुविधा स्पेशल 10 घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची। न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस 8:30 घंटे लेट हुई। कोटा-पटना एक्सप्रेस फरक्का एक्सप्रेस छह घंटे, गंगा सतलज एक्सप्रेस 6:30 घंटे, चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट 5:30 घंटे लेट हुई। जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस पांच घंटे हुई।

इंदौर-पटना एक्सप्रेस 3:30 घंटे, काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस सवा तीन घंटे देरी से पहुंची। एसी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, नीलांचल एक्सप्रेस दो घंटे, जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस और अवध आसाम एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से पहुंची।

Related Articles