Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

UPSRTC को मिला पुरस्कार, नवीन बस टिकटिंग प्रणाली के मामले में उत्तर प्रदेश अग्रणी राज्य, परिवहन मंत्री क्या बोले ?

UPSRTC को मिला पुरस्कार, नवीन बस टिकटिंग प्रणाली के मामले में उत्तर प्रदेश अग्रणी राज्य, परिवहन मंत्री क्या बोले ?

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग उत्तर प्रदेश सरकार एवं यूपीडेस्को ने गुरुवार को इंडिया डिजीटल इम्पावरमेन्ट मीट एण्ड अवार्डस कार्यक्रम का आयोजन किया। सार्वजनिक सेवा वितरण के लिये नवाचार और नये युग की प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने में अग्रणी राज्य का पुरस्कार उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) को उनकी नवीन बस टिकटिंग प्रणाली (आईओटी- आईबीटीएस) के लिये यूपीडेस्को की तरफ से दिया गया है।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की क्लाउड आधारित नयी बस टिकटिंग प्रणाली के अन्तर्गत आधुनिक एन्ड्रोएड टिकटिंग मशीन के माध्यम से बसों में टिकट निर्गमन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि परिवहन निगम की नयी टिकटिंग प्रणाली को सराहा गया और सूचना प्रोद्योगिकी के नवाचार व नयी तकनीकों का प्रयोग कर सार्वजनिक सेवाओं में सुधार के लिए पुरस्कृत किया गया।

upsrtc
UPSRTC को मिला पुरस्कार, नवीन बस टिकटिंग प्रणाली के मामले में उत्तर प्रदेश अग्रणी राज्य, परिवहन मंत्री क्या बोले ?

परिवहन निगम की इस नई बस टिकट प्रणाली के अन्तर्गत यात्रियों के लिए डिजिटल माध्यमों से भुगतान कर टिकट लेनें की व्यवस्था की गई है, निगम के बस स्टेशनों पर बुकिंग काउन्टर के माध्यम से वातानुकूलित व लम्बी दूरी की साधारण सेवाओं में भी ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा यात्रियों के लिए उपलब्ध करायी गयी है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में परिवहन निगम की ओर से प्रधान प्रबंधक यजुवेन्द्र कुमार (आईटी) ने हिस्सा लिया।

उन्होंने बताया कि परिवहन निगम की इस नई प्रणाली के अन्तर्गत निगम की सभी 11200 बसों में एन्ड्रोएड आधारित टिकट मशीनों से औसतन प्रतिदिन लगभग 14 लाख यात्रियों को टिकट प्रदान किए जाते हैं। इन मशीनों से टिकट निर्गमन का डाटा रियल टाइम पर क्लाउड आधारित सर्वर पर प्राप्त हो जाता है, जिससे कि किसी भी समय निगम के टिकट राजस्व की वस्तुस्थिति रियल टाइम पर देखी जा सकती है।

upsrtc
upsrtc

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि भविष्य में निगम बसों में वाहन ट्रैकिंग पैनिक बटन व एनसीएमसी जैसी परियोजनाएं भी यात्रियों की सुविधाओं के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी।

Related Articles