Logo
  • February 17, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Varanasi Cantt Station Pitiable Condition में, छात्राओं की जान हलक में अटकी

Varanasi Cantt Station Pitiable Condition में, छात्राओं की जान हलक में अटकी

Varanasi Cantt Station Pitiable Condition में है। लिफ्ट में आधा घंटा फंसी रहीं छात्राओं की जान हलक में आ गई। दयनीय इंतजाम की बानगी बयां करती ये घटना उस समय हुई जब मुगलसराय से गांधीधाम एक्सप्रेस में सवार होकर वाराणसी कैंट पहुंची छात्राएं गुरुवार सुबह करीब आधा घंटा लिफ्ट में फंसी रहीं। लिफ्ट बंद होने पर छात्राओं ने इसकी जानकारी रेलवे कंट्रोल रूम को दी।

कंट्रोल रूम ने छात्राओं के लिफ्ट में फंसने की जानकारी जीआरपी को दी। जानकारी मिलते ही जीआरपी कैंट प्रभारी स्टेशन निदेशक को जानकारी देते हुए मौके पर पहुंचे। संबंधित विभाग के कर्मचारी को मौके पर बुलवाकर लिफ्ट में फंसी छात्राओं को बाहर निकाला गया।

Related Articles