Logo
  • November 15, 2024
  • Last Update November 8, 2024 9:24 am
  • Noida

Varanasi Car parking Dispute, कार खड़ी करने को लेकर विवाद, फिर अचानक लगा दी आग

Varanasi Car parking Dispute, कार खड़ी करने को लेकर विवाद, फिर अचानक लगा दी आग

Varanasi Car parking Dispute, वाराणसी के श्री राम नगर कॉलोनी में कार खड़ा करने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया है, जिसमें कहासुनी के बाद युवकों ने उस कार में पेट्रोल छिड़ककर (Car set on fire) आग लगा दी।

जब तक उस पर काबू पाने की कोशिश की गई आग लगने के कारण कार पूरी तरह जल गई। घटना के कुछ घंटे बाद आग लगाने वाले युवक ने कार मालिक को जान से मारने की धमकी दी थी।

पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की जिसपर भेलूपुर पुलिस जांच कर रही है। जानकारी अनुसार रानीपुर क्षेत्र के श्री राम नगर कॉलोनी में जितेंद्र कुमार रहते हैं। जितेंद्र के अनुसार बुधवार की रात सब्जी लेकर आए और अपने घर के पास अपनी कार को खड़ी किया।

Tulsi Vivah 2022, आज इन चीजों से करें परहेज, भूल कर भी न करें ये काम

उसी दौरान कॉलोनी में रहने वाले गौरव तिवारी आए और गौरव ने जितेंद्र को कार्य करने से मना कर देते उसकी कार खड़ी करने की जगह है और रोज खड़ी करते हैं। इसके अनुसार जाति सूचक शब्दों से संबोधित करते हुए मारपीट करने के बाद कार में आग लगा दी।

Anti Rabies Injection, इन जानवरों के काटने से फैलता है रैबिज, अब मिलेगा इंजेक्शन

इस बारे में भेलुपूर इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर मिल चुकी है। जांच करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

editor

Related Articles