Logo
  • February 7, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Varanasi, सिलेंडर लीक होने से दशाश्वमेध क्षेत्र के मकान में लगी आग

Varanasi, सिलेंडर लीक होने से दशाश्वमेध क्षेत्र के मकान में लगी आग

Varanasi, दशाश्वमेध थाना अंतर्गत जंगमबाड़ी स्थित हनुमानजी मंदिर के पीछे नरमा देवी मकान में सिलेंडर लीक करने से आग लग गई। निरमा देवी के तीन बेटे हैं, जिनकी गोदौलिया पर ठंडाई की दुकान है। वह निचले तल्ले पर दुकान का सामान बना रहे थे।

 

उसी समय सिलेंडर लीक कर किया गया। जिस कारण वह जख्मी हो गए। उसको तत्काल मंडली अस्पताल भेजा गया है। दशाश्वमेध थाना प्रभारी अजय मिश्रा, मदनपुरा चौकी इंचार्ज शैलेश यादव अपने हमराहीओं के साथ मौके पर पहुंच गए।

Varanasi, अदा की गई ईद उल अजहा की नमाज, मांगी गई अमन चैन की दुआ

क्षेत्रिय लोगों और पुलिस के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। फायर ब्रिगेड मोटरसाइकिल गाड़ी भी आग बुझाने के कार्य में लगी रही। किसी भी प्रकार के जानमाल की हानि नहीं हुई है।

editor

Related Articles