Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

Varanasi में रावण दौड़ेगा, जागो रे मुहिम के जरिए लोगों के बीच जागरूकता

Varanasi में रावण दौड़ेगा, जागो रे मुहिम के जरिए लोगों के बीच जागरूकता

Varanasi : बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी से महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पूर्व एक संदेश समाज में देने की कोशिश की गई. आज का सवन आज का रावण पुराने वेशभूषा में नहीं बल्कि नए अवतार में है प्रोफेसनल है.

samanyu college add

जिस प्रकार आज का समाज अपने चेहरे पर मुखौटा लिए महिला सुरक्षा की बात करता है. उन्हीं बिंदुओं को समाज के सामने दर्शाने के लिए रावण रूपी दौड़ आयोजित किया गया.

अध्यक्ष सीमा चौधरी ने बताया कि जिस प्रकार रावण के दस सिर थे. उसी प्रकार आज के सभ्य समाज में कुछ लोगों के है. जिन्होंने मुखोटा पहने हुए अपने सिर को छुपा रखा है, जो कहीं न कहीं हमारे समाज में महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए बहुत बड़ा घातक है.

Airtel 30 GB Internet बिना पैसे दिए! मालिक सुनील भारती मित्तल ने ऐसा क्यों कहा? जानिए

उसी संदर्भ में संदेश देने के लिए आज कचहरी मुख्यालय से युवा फाउंडेशन की पूरी टीम ने जागो रे मुहिम के जरिए रावण रूपी संदेश दिया। अश्लीलता अत्याचार भद्दे कमेट गंदी मानसिकता जैसे संदेश के साथ टीम कचहरी मुख्यालय से वरुणा शास्त्री तक लोगों से उनके विचार जानते हुए उनसे बात करते हुए आगे बढ़ी. जिसमें मुख्य अतिथि वाराणसी पुलिस कमिश्रर अशोक मुथा जैन ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया।

santosh add

 

इस मौके पर अनूप पांडे जी, चंचल तिवारी, नकी हैदर दानिश, सुषमा जायसवाल, वीना सिंह जी, मोहम्मद अहमद, आलोक चौधरी, सलाउद्दीन उपस्थित रहे।

editor

Related Articles