Logo
  • March 18, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Varanasi News, प्रतापगढ़ से काशी पहुंची आदि विशेश्वर की डोली

Varanasi News, प्रतापगढ़ से काशी पहुंची आदि विशेश्वर की डोली

Varanasi,  एक वर्ष से अधिक समय व्यतीत हो जाने के बावजूद अब तक प्रकट आदि विशेश्वर के पूजन,अर्चन राग भोग प्रारंभ न होने से मर्माहत शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती के आह्वान पर देशभर में सनातनधर्मी आदि विशेश्वर के प्रतीक पूजन हेतु शिवलिंग समर्पित कर रहे हैं।

उसी क्रम में आदि विशेश्वर प्रतीक पूजन व शिवलिंग समर्पण अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी श्री शैलेंद्र योगी के नेतृत्व में आज आदि विशेश्वर की डोली प्रतापगढ़ के चलकर काशी पहुंची।

जानकारी देते हुए पूज्यपाद शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने बताया कि आदि विशेश्वर की डोली काशी पहुंचने पर भक्तों द्वारा भावपूर्ण स्वागत व पूर्ण विधिविधान से पूजन अर्चन किया गया।

जितने लोग बीमारी से नहीं मरते उससे चार गुना मौतें सड़क हादसों में होती हैं : परिवहन मंत्री

डोली यात्रा स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री शैलेन्द्र योगी,संजय पाण्डेय,रमेश पाण्डेय,रविंद्र मिश्रा, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव,सुनीता श्रीवास्तव,रवि पाण्डेय,शिवाकांत मिश्रा,एस एस पाण्डेय,अमला यादव,राजेंद्र यादव,गिरीजा सिंह,सुनील,ज्योति आदि लोग सम्मलीत थे

editor

Related Articles