Logo
  • February 17, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Varanasi News, सिटकहवा बाबा का वार्षिक श्रृंगार 21 को, भजन संध्या का आयोजन

Varanasi News, सिटकहवा बाबा का वार्षिक श्रृंगार 21 को, भजन संध्या का आयोजन

Varanasi : विद्यापीठ ब्लॉक क्षेत्र के गोपालपुर कोरौता लोहता स्थित श्री सिटकहवा दैत्रा वीर ब्रह्म बाबा का वार्षिक श्रृंगार, महाआरती, विशाल भंडारा एवं विराट बिरहा दंगल का आयोजन 21 दिसंबर यानी कल सायंकाल 7:00 बजे से किया गया है.

यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक पूर्व उपब्लाक प्रमुख संजय यादव ने बताया कि इस अवसर पर लोकगीत गायक रामजन्म टोपी वाले चंदौली, प्रीति पाल प्रयागराज, लक्ष्मी प्रियदर्शी बक्सर, उपेंद्र यादव वाराणसी एवं पंकज पुजारी वाराणसी लोकगीत प्रस्तुत करेंगे.

वहीं इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान, सपा नेता गगन प्रकाश यादव, सपा नेता गोपाल यादव, ग्राम प्रधान मनोज यादव, अमरदेव यादव उर्फ A.D सम्मलित होंगे.

 

editor

Related Articles