Logo
  • September 14, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Varanasi के अस्सी घाट से लेकर कई इलाकों में लगे ‘हिन्दू राष्ट्र घोषित हो’ के पोस्टर

Varanasi के अस्सी घाट से लेकर कई इलाकों में लगे ‘हिन्दू राष्ट्र घोषित हो’ के पोस्टर

Varanasi के कई इलाकों में एक पोस्टर चिपकाया गया है. इस पोस्टर के जरिए हिन्दू राष्ट्र की मांग की गई है. पोस्टर को धीरेंद्र शास्त्री यानी बागेश्वर धाम के आह्वान के बाद उनके अनुयायियों ने लगाया है.
samanyu college add

अस्सी घाट से लेकर सिगरा, लहरतारा, घंटिमिल इलाकों में पोस्टर चिपकाए गए हैं. इस पोस्टर में ”प्रभु गुरु जी हिंदू राष्ट्र” घोषित होने की मांग की बात लिखी हुई है. पोस्टर लगने के बाद से पुलिस परेशान है और पोस्टर लगाने वालों की जांच पड़ताल में जुट गई है.

Jannayak Express, अब रोज चलेगी दरभंगा से अमृतसर वाया लखनऊ ट्रेन

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यानि बागेश्वरधाम के पंडालों में कई बार हिंदू राष्ट्र होने की मांग की जाती है. खुद धीरेंद्र शास्त्री भी इसका आह्वान करते रहते हैं. अब यह मांग धीरेंद्र शास्त्री के पंडालों से बाहर निकल कर सड़कों पर देखी जा रही है.

santosh add

जिसकी पहली तस्वीर बनारस में देखने को मिल रही है. जहां बनारस के घाटों से लेकर बनारस की गलियों तक पोस्टर नजर आ रहे हैं.

editor

Related Articles