Varanasi, वाटर टैक्सी एव क्रुज के विरोध को लेकर माझी समाज के साथ जिले के डीएम एवं आलाधिकारियों की बैठक बेनतीजा निकली। मांझी समाज के लोगों का कहना है कि वाटर टैक्सी का संचालन वह गंगा में नहीं करने देंगे।
संगठन मंत्री शंभू साहनी ने कहा कि जैसा कि पहले बात हुई थी क्रूज सामने घाट जाए और सिर्फ वहां से इसका संचालन किया जाएगा। ना नांव में और क्रूज में अंतर किया जाए जब तक क्रूज का संचालन बाढ़ में किया जाए तो नांव का भी संचालन करने की अनुमति दी जानी चाहिए।
Varanasi, टमाटर बेचते समय बाउंसर रखने का मामला, सब्जी विक्रेता व बेटा गिरफ्तार
नावों का संचालन बंद करने के लिए वाटर लेवल चिन्हित किया जाए, जिसे देखकर वह नाविक खुद-ब-खुद संचालन बंद कर दें। उन्होंने आगे कहा कि हमारे गोताखोरों को जल पुलिस में नियुक्त किया जाए।