Logo
  • September 8, 2024
  • Last Update August 15, 2024 9:49 am
  • Noida

Varanasi : संकट मोचन मंदिर में पत्रकार की कटी जेब, सुरक्षा पर सवाल!

Varanasi : संकट मोचन मंदिर में पत्रकार की कटी जेब, सुरक्षा पर सवाल!

Varanasi Sankat Mochan, वाराणसी के सबसे संवेदनशील माने जाने वाले संकट मोचन मंदिर में सुबह एक पत्रकार की जेब कट गई। बताया जा रहा है कि पत्रकार मनोज कुमार यादव अपनी पत्नी रेखा के साथ दर्शन करने गए थे।

 

जैसे ही वह सीता राम दरबार की ओर बढ़े तभी किसी ने उनका पॉकेट मार लिया। मनोज कुमार यादव का आरोप है कि उनके जेब में लगभग ₹47000 थे, जो चोरी हो गए।

जब उन्होंने अपनी पॉकेट की ओर देखा तो, वहां से पैसे नहीं थे। उनके साथ हुई इस घटना की सूचना उन्होंने संकटमोचन चौकी प्रभारी को तत्काल दी, जिसके बाद चौकी प्रभारी मंदिर की सीसीटीवी चेक करने गए, लेकिन उस समय सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा था। पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत कर दी है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Kashi Tamil Sangamam, काशी पहुंचा अतिथियों का दूसरा दल, हुआ भव्य स्वागत

मनोज कुमार यादव का आरोप है कि इतने संवेदनशील जगह पर भी कैमरा ना चलना बहुत ही हैरान करने वाला है। यह मंदिर प्रशासन की घोर लापरवाही है।

आपको बता दें कि 2006 में संकट मोचन मंदिर में आतंकी घटना हो चुकी है जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था में हजारों रुपए खर्च करना व्यर्थ है।

गुजरात चुनाव में उतरे Rahul Gandhi , इन्हें बताया ‘भारत का पहला मालिक’; मोरबी हादसे पर भाजपा को घेरा

editor

Related Articles