Varanasi, सनातनधर्मियों द्वारा समर्पित 11 लाख शिवलिंग को काशी में स्थापित कर उस पर प्रकट हुए आदि विशेश्वर की प्रतीक पूजा की जायेगी। शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान को भगवान शिव का आदेश मानते हुए शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित करना प्रारम्भ कर दिया है।
पिछले वर्ष ज्ञानवापी में प्रकट हुए आदि विशेश्वर का अभी तक पूजन-अर्चन,राग-भोग शुरू नहीं किये जाने से मर्माहत ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामि अविमुक्तेश्वरानंद ने सनातनधर्मियों से श्रावण मास में 11 लाख शिवलिंग देने का आह्वान किया था।
शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी सजंय पाण्डेय ने बताया कि शंकराचार्य जी के आह्वान का पालन करते हुए शंकराचार्य घाट स्थित श्रीविद्यामठ में शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित करना प्रारम्भ कर दिया है। उसी क्रम में आज सैकड़ों लोगों ने श्रावण मास में सामूहिक रूप से शिवलिंग समर्पित कर खुद को धन्य महसूस किया।
शिवलिंग समर्पण के बाद शिवभक्तों ने अभी तक प्रकट हुए आदिविशेश्वर का पूजन-अर्चन राग-भोग की व्यवस्था न शुरू होने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि 100 करोड़ से अधिक सनातन धर्मियों के परमाराध्य भगवान आदि विशेश्वर का प्रकट होने के बाद एक वर्ष से अधिक समय व्यतीत हो जाने के बावजूद अभी तक पूजन अर्चन न शुरू हो पाना अत्यंत दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण है।
आपकी उम्र 82 हो गई है चचा पवार, मुझे मुख्यमंत्री बनना है: अजित पवार
साथ ही शिवभक्तों ने पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज द्वारा शिवलिंग समर्पित करने का पावन अवसर प्रदान करने हेतु उनके श्री चरणों में अपनी निष्ठा व्यक्त करते हुए कृतज्ञता ज्ञापित किया।
परमहंसी गंगा आश्रम से दो शिवभक्त रमेश उपाध्याय सतीश अग्रहरी शंकराचार्य जी महाराज को समर्पित शिवलिंग लेकर काशी आये और उनके नेतृत्व में प्रमुख रूप से मीडिया प्रभारी सजंय पाण्डेय,श्री प्रकाश पाण्डेय, डॉ अभय शंकर तिवारी, बसंत राय, अर्चना शर्मा, अवधेश राय, श्यामधर शर्मा, किशन जायसवाल, रामचन्द्र सिंह, आशीष पटेल आदि लोगों शिवलिंग समर्पित किया। कार्यक्रम में रमेश पाण्डेय,सत्यप्रकाश श्रीवास्तव,शिवाकांत मिश्रा,अतुल मणि त्रिपाठी आदि लोग सम्मलित थे।