Varanasi, वाराणसी के जाने-माने समाजसेवी बालकिशन यादव का 105 वर्ष की आयु में आज निधन हो गया। वह अपने क्षेत्र के लोगों के लिए हमेशा खड़े रहे।
उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे और उनकी अंतिम यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। लोगों ने नम आंखों से उनको विदाई दी।
Bullet Train with 250km, दिल्ली से वाराणसी बुलेट ट्रेन दौड़ाने की तैयारी, 250 km से अधिक होगी रफ्तार
समाजसेवी बालकिशन यादव लोहता के कोटवा क्षेत्र के निवासी थे। इसके साथ ही उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय को अपना आधा जीवन समर्पित कर दिया था।
BHU Physiotherapy Student protest, कोर्स बंद होने की कगार पर, धरने पर छात्र
इनके परिवार में नंदू यादव, लक्ष्मण यादव, गुल्लू यादव तीन पुत्र है, वहीं बच्चे लाल, अच्छेलाल, मुलायम, छोटेलाल, भाईलाल, रामविलास, महेश लाल और अमरजीत यादव उनके पौत्र हैं।