Logo
  • December 26, 2024
  • Last Update December 13, 2024 11:32 pm
  • Noida

NDTV acquisition, प्रणय रॉय, राधिका रॉय का इस्तीफा, अडाणी समूह अधिग्रहण के करीब

NDTV acquisition, प्रणय रॉय, राधिका रॉय का इस्तीफा, अडाणी समूह अधिग्रहण के करीब

NDTV acquisition, नयी दिल्ली टेलीविजन लि. (NDTV) के संस्थापक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने प्रवर्तक समूह की इकाई आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। अडाणी समूह अब इस समाचार चैनल कंपनी के अधिग्रहण के करीब है।

Inverter Battery Short Circuit के कारण एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, CM योगी ने जताया दुख

अडाणी समह ने आरआरपीआर का अधिग्रहण किया था। आरआरपीआर की एनडीटीवी में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है। हालांकि, रॉय दंपति के पास प्रवर्तक के रूप में एनडीटीवी में अब भी 32.26 प्रतिशत की हिस्सेदारी है और उन्होंने समाचार चैनल के निदेशक मंडल से इस्तीफा नहीं दिया है।

Inverter Battery Short Circuit के कारण एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, CM योगी ने जताया दुख

प्रणय रॉय एनडीटीवी के चेयरपर्सन तथा राधिका रॉय कार्यकारी निदेशक हैं। एनडीटीवी ने कहा कि आरआरपीआर होल्डिंग के निदेशक मंडल ने सुदिप्त भट्टाचार्य, संजय पुगलिया और सेंतिल चेंगलवारायण की बोर्ड में तत्काल प्रभाव से नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

editor

Related Articles