Logo
  • December 4, 2024
  • Last Update November 26, 2024 9:26 pm
  • Noida

हरियाणा हिंसा पर दुष्यंत चौटाला का बयान, बोले- ‘मेवात का एक इतिहास रहा है..किसी को नहीं छोड़ेंगे’

हरियाणा हिंसा पर दुष्यंत चौटाला का बयान, बोले- ‘मेवात का एक इतिहास रहा है..किसी को नहीं छोड़ेंगे’

नूंह हिंसा को लेकर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का भी बयान सामने आया है l बुधवार को सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ऐसा घटनाक्रम हरियाणा में पहले कभी नहीं हुआ है l मेवात का एक इतिहास रहा है l मेवात हमेशा देश की एकता और अखंडता के साथ रहा है ला जो लोग इस घटना में शामिल होगें उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी l

किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा’

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस घटना का आरोपी चाहे किसी भी पार्टी या समुदाय का हो उसे बक्शा नहीं जाएगा l उन्होंने बताया कि अभी रात के बाद से हालात सामान्य बने हुए है l केंद्र की तरफ से अतिरिक्त सुरक्षा बल भी भेजा जा चुका है l हमारे पास घटना को लेकर कई इनपुट आ चुके है l चौटाला  ने कहा कि यात्रा के आयोजकों की तरफ से हमें यात्रा में भीड़ जुटाने से सबंधित कोई भी जानकारी स्थानीय प्रशासन को नहीं दी गई थी l उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है l वहीं मामले को लेकर नूंह एसपी ने बताया कि अब तक 40 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, वहीं 116 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है l

किसी ना किसी ने इंजीनियरिंग की है’

वहीं नूंह हिंसा को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है l गृह सचिव अजय भल्ला से भी बात की गई है lसभी जगह पर अलर्ट जारी किया गया है l उन्होंने बताया कि नूंह हिंसा में दो होमगार्ड जवान शहीद हुए है l वही तीन पुलिसकर्मी अभी गंभीर रूप से घायल है l उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है l विज ने कहा कि जिस तरह से हिंसा के समय हथियार लहराए गए गोलियां चलाई गई उसको देखकर लगता है सब योजनाबंद तरीके से हुआ है ला कोई ना कोई इस घटना का मास्टरमाइंड जरूर है ला जो देश और प्रदेश की शांति भंग कर रही है l उन्होंने कहा कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी l

 

 

editor

Related Articles