Logo
  • October 3, 2024
  • Last Update August 15, 2024 9:49 am
  • Noida

लड़की ने बाबा बागेश्वर को दिया खुला चैलेंज धीरेंद्र शास्त्री ने जो कुछ बताया, उसे सुनकर महिला के होश उड़ गए

लड़की ने बाबा बागेश्वर को दिया खुला चैलेंज धीरेंद्र शास्त्री ने जो कुछ बताया, उसे सुनकर महिला के होश उड़ गए

बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं l हाल ही में लंदन में बाबा की कथा का आयोजन किया गया धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में हज़ारों की भीड़ उमड़ी है, जैसा नज़ारा हिन्दुस्तान में होता है बिल्कुल वैसा ही नज़ारा लंदन में देखने को मिल रहा है l इस बीच यहां दरबार में पहुंची एक लड़की ने बाबा बागेश्वर को खुला चैलेंज दिया, जिसका जवाब उन्होंने मंच से दिया l

बाबा बागेश्वर से यहां लड़की ने कहा कि आपके दरबार में सब सेटिंग से होता है और यहां एंट्री पाना भी आसान नहीं है l लेकिन धीरेंद्र शास्त्री ने ऐसा जवाब दिया कि यहां हर किसी के होश उड़ गए l उन्होंने लड़की से कहा कि आप अपनी मर्जी से जिसको भी लेकर आएंगे, यहां पर्ची पर उनका ही नाम निकलेगा जो कि मैं पहले से ही लिख लूंगा l

धीरेंद्र शास्त्री के कहने पर जब लड़की ने किसी को उठाया, उसके बारे में उन्होंने सब बता दिया जो कि पहले ही पर्ची पर लिख लिया था l धीरेंद्र शास्त्री ने जो कुछ बताया, उसे सुनकर महिला के होश उड़ गए l

editor

Related Articles