Logo
  • December 9, 2024
  • Last Update November 26, 2024 9:26 pm
  • Noida

BHU Ruiya Hostel के छात्रों ने सफाई कर्मचारियों और अधिकारियों को बनाया बंधक

BHU Ruiya Hostel के छात्रों  ने सफाई कर्मचारियों और अधिकारियों को बनाया बंधक

काशी हिंदू विश्वविद्यालय alias BHU Ruiya Hostel के छात्रों ने सफाई कर्मचारी और अधिकारियों को बंधक बनाया। छात्रावास संस्कृत ब्लॉक में है। छात्रों ने सफाई इंस्पेक्टर सोमपाल और ज्वाइंट रजिस्टार नंदलाल को बंधक बनाया।

छात्रों का कहना है कि कई माह से शौचालय और बाथरूम की सफाई नहीं किया जा रहा है जिससे छात्र उठ रही दुर्गंध से काफी परेशान हो रहे हैं। वहीं छात्र उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग करते रहे।

छात्रों ने बंधक बनाए गए लोगों को यथास्थिति से भी मौके पर ले जाकर अवगत कराया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

Related Articles