Logo
  • July 27, 2024
  • Last Update July 25, 2024 2:05 pm
  • Noida

Children Day, राज्य मंत्री ने बच्चों को किया पुरस्कृत, वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित

Children Day, राज्य मंत्री ने बच्चों को किया पुरस्कृत, वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित

Children day,  बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल के 54वें एवं आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिका का समापन बाल दिवस के अवसर पर किया गया।

children day

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ. दयाशंकर मिश्रा (दयालु गुरु) मंत्री उत्तर प्रदेश राज्य सरकार, आयुष मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार) शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. दयाशंकर मिश्रा, संचालिका डॉ जयशीला पाण्डेय दोनों विद्यालय की प्राचार्या तथा महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

मुख्य अतिथि को प्रधानाचार्या स्नेहलता पाण्डेय ने स्मृति चिह्न भेंट किया। प्रतियोगिता में बच्चों ने जलेबी रेस, फ्रॉग रेस वेजिटेबल रेस जक जन्म रस पोटेटो पुटिंग इदसल बॉटल फिलिंग रेस तथा बड़े बच्चों का रस लोग जप हा जप, शार्ट पुट पेस एवं करम खेलों में हिस्सा लिया। इसके बाद विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

RSMT कॉलेज में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

बाल दिवस के अवसर पर यूपी कॉलेज परिसर स्थित आरएसएमटी में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ राजर्षी जी की फोटो पर माल्यार्पण के साथ हुआ, जिसमें बीबीए, बीसीए, एमसीए, एमबीए के कोर्स कोऑर्डिनेटर ने माल्यार्पण किया।

children day

इस प्रतियोगिता में एमबीए एवं बीबीए के छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन शिक्षा वर्क फ्रॉम होम, राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं शिक्षा व्यवस्था, गैरनगदीकृत अर्थव्यवस्था और मशीनीकरण पर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और अपने अपने पक्षों को रखा।

Ghaziabad Crime news, 6 फीट गहरे गड्ढे में दबाई पति की लाश, 4 साल बाद ऐसे खुली पोल

विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए संस्थान के डायरेक्टर इंचार्ज प्रोफेसर अमन गुप्ता ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।  प्रथम इनाम मिस्टर आशुतोष कुमार सिंह एमबीए तृतीय सेम, द्वितीय इनाम मिस नैंसी सिंह एमबीए तृतीय सेम, एवं तृतीय इनाम अंबर श्रीवास्तव बीबीए प्रथम एवं आस्था रघुवंशी बीबीए प्रथम ने प्राप्त किया।सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन गरिमा आनंद ने किया। निर्णायक मंडल में डॉ विनीता कालरा, डॉक्टर प्रीति नायर और डॉक्टर प्रीति सिंह ने भूमिका अदा की।
इस अवसर पर डॉ संजय कुमार सिंह ,डॉ सीपी सिंह, सुजीत सिंह ,पीएन सिंह, अनुराग सिंह, बृजेंद्र श्रीवास्तव ,बृजेश कुमार यादव, इत्यादि उपस्थित थे।

editor

Related Articles