Logo
  • October 18, 2024
  • Last Update October 5, 2024 3:17 pm
  • Noida

ख्वाजा आसिफ का आरोप, PAK के खिलाफ हो रहा अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल

ख्वाजा आसिफ का आरोप, PAK के खिलाफ हो रहा अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल

PAK, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने 2020 दोहा समझौते में किए गए वादों को पूरा करने के लिए काबुल में सरकार से कहा कि तालिबान सरकार के साथ समझौते के बावजूद अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ किया जा रहा है।

जियो न्यूज ने इस्लामाबाद में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक के समापन के बाद मंत्री के हवाले से कहा कि अफगान सरकार ने इस्लामाबाद से वादा किया था कि उनके क्षेत्र का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ नहीं किया जाएगा।

Rajauri Murder Case, क्राइम स्पॉट पर पहुंची NIA की टीम
“पाकिस्तानी सरकार सीमा उल्लंघन के संबंध में अफगानिस्तान के साथ लगातार संपर्क में है।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, आसिफ ने कहा कि जनरल (रिटायर्ड) कमर जावेद बाजवा और जनरल (रिटायर्ड) फैज हमीद ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के साथ बातचीत की पृष्ठभूमि और उसके बाद के घटनाक्रमों के बारे में नेशनल असेंबली को जानकारी दी थी। हालांकि, इसका कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला।

Kanjhawala Death Case, स्कूटी पर सवार थी पीड़िता की दोस्त, CCTV से हुआ खुलासा

उन्होंने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा (केपी) पाकिस्तान में सभी आतंकवादी घटनाओं का 58 प्रतिशत हिस्सा है। कुछ बलूचिस्तान में भी होती हैं।

editor

Related Articles