Logo
  • October 9, 2024
  • Last Update October 5, 2024 3:17 pm
  • Noida

भीषण गर्मी में किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को दिया निर्देश

भीषण गर्मी में किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को दिया निर्देश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि अप्रत्याशित रूप से बिजली की मांग में हर रोज इजाफा हो रहा है l पिछले सारे रिकार्ड तोड़ते हुए 24 जुलाई को 28,284 मेगावाट तक पहुंच गई है l इससे पहले 23 जुलाई को 28,043 मेगावाट, 22 जुलाई को 27,622 मेगावाट विद्युत मांग को विभाग ने पूरा किया उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए किये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करें और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता व सक्रियता बहुत जरूरी है l भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा l इस समय आंधी-पानी के कारण पेड़ों के गिरने और लोड बढ़ने से तारों के टूटने, जम्फर और फ्यूज के उड़ने से भी विद्युत आपूर्ति में बाधा आ रही है, ऐसी शिकायतों का संज्ञान लेकर आपूर्ति बहाल करें l

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने लाइन लास वाले फीडरों पर विद्युत चोरी रोकने के लिए गहन एवं रेण्डम चेकिंग अभियान चलाने के भी निर्देश दिये हैं l राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान देने और बड़े बकायेदारों से वसूली के प्रयास करने को कहा है उन्होंने सभी उपभोक्ताओं को समय पर सही बिल देने को कहा जिससे कि उपभोक्ताओं को परेशानी न हो और वो समय से अपना बिल जमा कर सकें l जहां पर भी ओवरलोडिंग की समस्या है उसकी नियमित जांच की जाय जिससे ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सकता है खराब ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदलें, जहां पर आवश्यक हो ट्राली ट्रांसफार्मर की भी व्यवस्था करें l

उन्होंने कहा कि बरसात में अधिकांशत खम्बों, लटकते तारों, ट्रांसफार्मर और उसकी सुरक्षा जाली, बाक्सों में करंट उतरने का खतरा होता है जिससे अक्सर दुर्घटनाएं हो जाती हैं. इसके लिए सभी अधिकारी ऐसे उपकरणों में करंट उतरने की जांच कराएं और उसको तत्काल ठीक कराएं l

लो-वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या का समाधान करने और अचानक से आने वाले हाई-वोल्टेज को भी नियंत्रित करने का प्रयास करने के निर्देश दिए, जिससे उपभोक्ताओं को नुकसान न हो सके उन्होंने बिजली कर्मियों को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने के लिए भी अफसरों को निर्देशित किया l

 

 

 

editor

Related Articles