Logo
  • July 27, 2024
  • Last Update July 25, 2024 2:05 pm
  • Noida

Israel Hamas War के बीच शरद पवार का बयान, फिलिस्तान का मुद्दा उठाया, केंद्रीय मंत्री गोयल बोले- सड़ी हुई मानसिकता को रोकना होगा

Israel Hamas War के बीच शरद पवार का बयान, फिलिस्तान का मुद्दा उठाया, केंद्रीय मंत्री गोयल बोले- सड़ी हुई मानसिकता को रोकना होगा

Israel Hamas War के बीच फिलिस्तीन की जनता की जान बचाने की जद्दोजहद भी जारी है। आतंकी हमले के खिलाफ इजराइली सेना की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को कई देशों से मजबूती से समर्थन मिल रहा है। कई लोग फिलिस्तीन के मुद्दे को भी मजबूती से उठा रहे हैं। इनमें एक नाम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)  के प्रमुख शरद पवार का नाम भी शामिल है।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, ”यह बहुत परेशान करने वाली बात है जब शरद पवार जैसे वरिष्ठ नेता इजराइल में आतंकी हमले पर भारत के रुख पर बेतुके बयान देते हैं। दुनिया के किसी भी हिस्से में आतंकवाद के खतरे की सभी रूपों में निंदा की जानी चाहिए।”

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Union Minister Piyush Goyal tweets, &quot;It is very disturbing when a senior leader like Sharad Pawar makes preposterous statements on India’s stand on a terror attack in Israel. The menace of terrorism has to be condemned in all forms, in any part of the world. It is a pity that a… <a href=”https://t.co/ZUe17sAItg”>pic.twitter.com/ZUe17sAItg</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1714617937313820996?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 18, 2023</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

गोयल ने कहा, यह अफ़सोस की बात है कि एक व्यक्ति जो भारत का रक्षा मंत्री और कई बार मुख्यमंत्री भी रह चुका है, आतंक से संबंधित मुद्दों पर इतना अनौपचारिक दृष्टिकोण रखता है… इस सड़ी हुई मानसिकता को रोकना होगा। मुझे उम्मीद है कि कम से कम अब तो पवार जी इस बारे में सोचेंगे सबसे पहले राष्ट्र की।”

Related Articles