Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

Maharashtra: पता नहीं आंबेडकर और उद्धव ठाकरे के बीच क्या चल रहा है? वीबीए से गठबंधन पर बोले शरद पवार

Maharashtra: पता नहीं आंबेडकर और उद्धव ठाकरे के बीच क्या चल रहा है? वीबीए से गठबंधन पर बोले शरद पवार

Maharashtra में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के बीच गठबंधन के बाद राकांपा नेता शरद पवार का बड़ा बयान आया है। पवार ने कहा है कि इस गठबंधन को लेकर अभी तक महा विकास अघाड़ी(एमवीए) के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है।

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, राकांपा और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना मिलकर चुनाव लड़ेगी।

नहीं पता कि दोनों के बीच क्या चल रहा है
कोल्हापुर में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए शरद पवार ने कहा, प्रकाश आंबेडकर की वीबीए को लेकर एमवीए में कोई बातचीत नहीं हुई है। हमें नहीं पता आंबेडकर ओर उद्धव ठाकरे के बीच क्या चल रहा है। हम इस बारे में आगे भी कोई बातचीत नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, महा विकास आघाड़ी में राकांपा, कांग्रेस और उद्धव गुट वाली शिवसेना शामिल हैं। तीन दलों के गठबंधन वाली सरकार सत्ता में थी। आगे भी हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

खुशी से झूम उठेंगे सरकारी कर्मचारी! 8th Pay Commission लाने पर हो सकती है घोषणा

23 जनवरी को हुआ था गठबंधन
बता दें, तीन चार महीने की बातचीत के बाद प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी और उद्धव ठाकरे गुट के बीच गठबंधन हुआ था। गठबंधन का हिस्सा बनते ही प्रकाश आंबेडकर ने एनसीपी नेता शरद पवार पर टिप्पणी करना शुरू कर दी। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि महा विकास अघाड़ी में सबकुछ ठीक नहीं है। दरअसल, कुछ दिन पहले प्रकाश आंबडेकर ने कहा था कि शरद पवार भाजपा के साथ हैं, उनके विचारों में कोई बदलाव नहीं आया है।

santosh add santosh addravish add

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles