राजधानी: केंद्र सरकार दिल्ली के अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग से जुड़े अध्यादेश पर जल्द ही संसद में बिल पेश कर सकती हैl मंगलवार (25 जुलाई) को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस बिल को मंजूरी भी दे दी गई थी l अब सवाल ये है कि राज्यसभा में बहुमत न होने की स्थिति में बीजेपी इस बिल को कैसे पास करा पाएगी l
दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार इस अध्यादेश का शुरू से विरोध कर रही है l कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके समेत कई विपक्षी दलों ने राज्यसभा में आप का समर्थन करते हुए राज्यसभा में इस बिल का विरोध करने का आश्वासन दिया है l ऐसे में सत्तारूढ़ एनडीए को ये विधेयक पारित करने के लिए राज्यसभा में बीजू जनता दल, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, नामित सदस्यों और निर्दलीय सदस्यों के समर्थन पर निर्भर रहना होगा l
किसके कितने सांसद हैं?
राज्यसभा में एनडीए के 101 सदस्य हैं, जबकि विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA) को 100 सांसदों का समर्थन प्राप्त है l गुटनिरपेक्ष दलों में 28 सदस्य हैं, पांच सदस्य नामांकित श्रेणी में हैं और तीन स्वतंत्र हैं l 28 गुटनिरपेक्ष सदस्यों में से तेलंगाना के सीएम केसीआर की भारत राष्ट्र समिति के सात सदस्यों के विपक्षी गुट के साथ मतदान करने की उम्मीद है. बीजेडी और वाईएसआर कांग्रेस के नौ-नौ सदस्य हैं और एनडीए को उनके समर्थन की उम्मीद है l