Logo
  • July 27, 2024
  • Last Update July 25, 2024 2:05 pm
  • Noida

NEET 2023, नीट 2023 ने जारी किया एग्जाम की डेट

NEET 2023, नीट 2023 ने जारी किया एग्जाम की डेट

NEET 2023, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से NEET 2023-24 एग्जामिनेशन की डेट जारी कर दी गई है। आप सारी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर देख सकते हैं।

वेबसाइट पर दी गई तारीख के अनुसार नीट एग्जाम 7 मई 2023 को आयोजित किया जाएगा। एग्जाम का पूरा शेड्यूल neet.nic.in जल्द ही जारी किया जाएगा।

पाक दूतावास के बाहर भाजपा का प्रदर्शन, PM Modi पर किया था निजी हमला 

आपको बता दें कि इस साल नेट एग्जाम में 18 लाख से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया था। नीट यूजी एक्जाम 2023 पैनल पेपर बेस्ड होने वाला है।

इंग्लिश, हिंदी और उर्दू के अलावा नेट एग्जाम 13 भाषाओं में आयोजित की जाती है। उम्मीदवारों के पास क्षेत्रीय भाषाओं में भी एग्जाम देने का विकल्प उपलब्ध होगा। एग्जाम का रिजल्ट 30 जून को जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है।

क्या Kashi Vishwanath Mandir स्थापना के समय 100 साल ही मांगी गई आयु ? किन आक्रांताओं के निशाने पर रहा आस्था-विश्वास का यह केंद्र ?

इसके साथ ही यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि मेडिकल नर्सिंग डेंटल और आयुष कॉलेजों में दाखिले के लिए इस बार 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवार इस परीक्षा को देंगे। हालांकि अभी नीट एग्जाम का पूर्व जारी नहीं किया गया है।

रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन प्रोसेस 1 फरवरी से शुरू हो जाएगी। रजिस्ट्रेशन के दौरान आपके पास उपलब्ध होगा स्थानीय भाषा को चुनता है तो, उसे अपने थे और आज भी वही का चुनना होगा जहां का भाषा में चुना है।

editor

Related Articles