Logo
  • October 8, 2024
  • Last Update October 5, 2024 3:17 pm
  • Noida

Panjab: लुधियाना में बनेगी पंजाब की पहली मॉडर्न जेल, जाने सुविधाएं

Panjab: लुधियाना में बनेगी पंजाब की पहली मॉडर्न जेल, जाने सुविधाएं

पंजाब में पहली बारअति मॉडर्न जेल लुधियाना के गांव गोरसिया कादर बख्श में बनने जा रही है. जेल की खास बात यह होगी कि इसमें किसी तरह का फोन आदि नहीं चल पाएगा साथ ही दूसरा कैदियों को पेशी के लिए नहीं जाना पड़ेगा. जेल के अंदर ही अदालत स्थापित की जाएगी. इसके लिए केंद्र सरकार से 100 करोड़ रुपये मंजूर हो गए हैं. जेल के ग्राउंड फ्लोर पर रोजाना अदालत चलेगी. कैदियों के केस मौके पर ही सुने जाएंगे. इससे पुलिस का कैदियों को अदालत तक ले जाने का समय और ड्यूटी बचेगी.

सीएम जेल विभाग में शामिल होने वाले जेल वार्डन को नियुक्ति पत्र देने पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने यह जानकारी दी. साथत ही कहा कि पुलिस विभाग को अपडेट करने की इस समय सबसे ज्यादा जरूरत है क्योंकि अपराधी अब अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग कर रहे हैं. हमारा फर्ज बनता है कि हमारी भी बेहतर हो.

जेल विभाग का अत्याधुनिक दफ्तर मोहाली में स्थापित किया जाएगा. सेक्टर 68 में एक एकड़ जगह में यह स्थापित किया जाएगा. यह जानकारी शुक्रवार को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने संगरूर में दी. इससे यह फायदा होगा की पुलिस का कैदियों को अदालत तक ले जाने की डयुटी बचेगी.

editor

Related Articles