राजस्थान में बड़ी घटना हुई है, उदयपुर-अहमदाबाद के नए Railway track को विस्फोट कर उड़ाने की कोशिश की गई। डेटोनेटर से किए गए विस्फोट से ओडा पुलिया के समीप रेलवे ट्रैक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों की सजगता के चलते ट्रेन के संचालन को रोक दिया गया और बड़ा हादसा होने से टल गया।
सूचना मिलने के बाद रेलवे की तकनीकी टीम, पुलिस, जिला प्रशासन सहित सभी एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं। रेल लाइन पर ब्लास्ट मामले में सरकार से लेकर प्रशासन तक टेंशन में है। रेलवे ट्रैक पर पूरी प्लानिंग के साथ ब्लास्ट किया गया, शुरुआती तौर पर बड़ी घटना को अंजाम देने का शक गहरा रहा है।
‘जब MLAs उद्धव को छोड़ सकते हैं, तो…’ : महाराष्ट्र से उद्योग बाहर जाने पर बोले राज्य BJP अध्यक्ष
राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा है घटना गंभीर है, केंद्रीय एजेंसियों और राज्य की एटीएस के आईजी विकास कुमार को मौके पर भेजा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को ही इस ट्रैक पर असरवा-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घघाटन को हरी झंडी दिखाई थी।