Logo
  • July 27, 2024
  • Last Update July 25, 2024 2:05 pm
  • Noida

Ravichandran Ashwin: ‘भारत क्रिकेट नहीं खेलता, तो क्या करते तुम’, अश्विन ने कर दी ट्रोलर्स की बोलती बंद

Ravichandran Ashwin: ‘भारत क्रिकेट नहीं खेलता, तो क्या करते तुम’, अश्विन ने कर दी ट्रोलर्स की बोलती बंद

Ravichandran Ashwin : रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में गेंद और बल्ले से कमाल का खेल दिखाया और रोमांचक मैच में टीम इंडिया को 3 विकेट से जीत दिला दी. अश्विन ने मैच में 6 विकेट हासिल करने के साथ ही नॉटआउट 42 रन भी बनाए. अश्विन के बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की गई, लेकिन अब अश्विन ने उन्हें करारा जवाब दिया है और बोलती बंद कर दी है.

अश्विन ने जिताया मैच
145 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम एक समय 74 रनों पर 7 विकेट गंवाकर संकट में नजर आ रही थी. लेकिन तब रविचंद्रन अश्विन ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 71 रनों की बेहतरीन साझेदारी टीम को जीत दिलाई. शानदार प्रदर्शन करने के लिए अश्विन को ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड दिया गया. लेकिन ये बात श्रीलंका को फैन को रास नहीं आई.

Shahid Afridi: इंग्लैंड से हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल, शाहिद अफरीदी को बनाया चीफ सेलेक्टर

फैन ने अश्विन को ट्रोल करना चाहा. उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के लिखा कि आपको यह ट्रॉफी मोमिनुक हक को दे देनी चाहिए, जिसने आसान कैच गिरा दिया. अगर वह उसे पकड़ लेता तो भारत 89 रन पर ऑल आउट हो जाता.

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles