Logo
  • September 9, 2024
  • Last Update August 15, 2024 9:49 am
  • Noida

बनारस में डेंगू-मलेरिया के बाद Swine Flu का खतरा बढ़ा, एडवाइजरी जारी

बनारस में डेंगू-मलेरिया के बाद Swine Flu का खतरा बढ़ा, एडवाइजरी जारी

Dengue मलेरिया के साथ ही अब वाराणसी में Swine Flu का खतरा भी बढ़ने लगा है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। IMS बीएचयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विद्यालय में स्वाइन फ्लू के सैंपल की जांच भी शुरू हो गई है। अब तक वाराणसी में 230 डेंगू के मरीज मिले हैं। 67 मरीज मलेरिया के भी हैं। हालांकि, यह आंकड़े हैं जो सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज हो रहे हैं। बहुत से ऐसे मरीज हैं जिनके बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।

इसको लेकर भी चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) की ओर से जांच केंद्रों में जुड़े लोगों को चेतावनी जारी की जा चुकी है। इस बीच स्वाइन फ्लू की पूर्वांचल में दस्तक के बाद विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की बात कही है। डॉक्टर संदीप चौधरी ने कहा कि जांच की सुविधा है। फिलहाल, जिले में कोई मरीज नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में बचाव के लिए जागरूकता की मुहिम चलाई जा रही है। आगे भी ऐसे काम किए जाएंगे। अस्पताल में भी लोगों को इससे बचाव की जानकारी दी जाएगी।

Related Articles