Logo
  • April 26, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

‘आस्था’ में ओम पुरी और Rekha इंटीमेट सीन करते वक्त हो गए थे बेकाबू? कुर्सी टूटने के थे चर्चे

‘आस्था’ में ओम पुरी और Rekha इंटीमेट सीन करते वक्त हो गए थे बेकाबू? कुर्सी टूटने के थे चर्चे

Rekha दमदार एक्ट्रेस हैं इसमें कोई दोराय नहीं। उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में और यादगार किरदार दिए। रेखा ने कई ऐसे रोल भी किए जिन्हें शूट करना आसान नहीं था। आस्था, कामसूत्र और खिलाड़ियों के खिलाड़ी उनकी ऐसी ही फिल्में थीं जो बोल्ड कॉन्टेंट की वजह से चर्चा में रहीं। आस्था फिल्म के एक सीन का आज भी जिक्र होता है। फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी। इसमें उनके साथ ओमपुरी थे। फिल्म कुछ खास नहीं चली थी लेकिन ओमपुरी और रेखा का सेक्स सीन सुर्खियों में रहा था। गॉसिप गलियारों में चर्चे थे कि दोनों एक्टर्स सीन में इतना डूब गए थे कि कुर्सी टूट गई थी।

आस्था फिल्म में ओम पुरी और रेखा पति-पत्नी के रोल में थे। मूवी में उनके बीच इंटीमेट सीन भी थे। फिल्म का एक इंटेंस सीन काफी चर्चा में रहा था। इस सीन की शूटिंग को लेकर कई चौंकाने वाली रिपोर्ट्स आई थीं।

टॉपलेस हुईं Drishyam की एक्ट्रेस श्रिया सरन, साड़ी से बदन ढककर खिंचवाईं ये फोटो

इन खबरों के मुताबिक, ओम पुरी ओर रेखा को कुर्सी पर एक इंटीमेट सीन करना था। शूटिंग के वक्त दोनों सीन में इतने खो गए थे कि कुर्सी टूटने के कगार पर पहुंच गई थी। सेट्स से खबरें उड़ी थीं कि सीन हकीकत के काफी करीब था।

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles