Washer Dryer Machine: उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप जारी है और कड़ाके ठंड पड़ रही है. वहीं, कोहरे के कारण धूप के दर्शन नहीं हो रहे हैं. इस कारण लोगों को खासकर गृहिणियों को कपड़े धोने के बाद उनको सुखाने में काफी दिक्कत हो रही है. हालांकि बाजार में इस समय कई ऐसे प्रोडक्ट मौजूद हैं, जो अब गीले कपड़े को बिना किसी परेशानी के मिनटों में सूखा देते हैं.
अगर ठंड में कपड़े सुखाने में परेशानी आ रही है, तो फिर आप Washer Dryer Machine घर ला सकते हैं. बाजार में इस समय हर रेंज की ड्रायर मशीन मौजूद है. इन मशीनों को आप ईएमआई पर भी घर ला सकते हैं. चलिए अप आपको बाजार में मौजूद कुछ शानदार वॉशर ड्रायर मशीन के बारे में बताते हैं.
Siemens 8 Kg Condensation Dryer
इसकी कीमत 41,400 रुपये है. यह अमेजन पर उपलब्ध है. आप इसे 1,978 रुपये की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. यह वॉशर ड्रायर मशीन एक ही बार में ढेर सारे कपड़ों को सुखा सकती है. यह डुओ-ट्रॉनिक तकनीक से लैस है. इस ड्रायर में बेहतर ड्राइंग के लिए एक सॉफ्ट ड्राई ड्रम सिस्टम दिया गया है.
LG Washer Laundry Dryer
सर्दी में कपड़े सुखाने के लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है. LG वॉशर लॉन्ड्री ड्रायर डायरेक्ट ड्राइव तकनीक से लैस है, जो कम शोर करती है. यह 6 मोशन प्रोग्राम और स्टीम-वॉश फीचर के साथ आती है. इस Washer Laundry Dryer को आप फ्लिपकार्ट से 48,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर EMI ऑप्शन भी मिल रहा है.
Samsung Fully-Automatic Washer Dryer
यह वॉशर ड्रायर ज्यादा मात्रा में कपड़े सुखाने के लिए परफेक्ट है. इसकी 1400 आरपीएम की हाई स्पिन गति दी गई है, जो तेजी से कपड़े सुखाती है. इसके अलावा इसमें चाइ्लड लॉक, और सुपर स्पीड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इस वॉशर ड्रायर की कीमत 56,400 रुपये है. आप इसे अमेजन से खरीद सकते हैं.