Ahmedabad building collapse: गुजरात के अहमदाबाद में सोमवार को एक तीन मंजिला इमारत ढह गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए।
नवरंगपुरा पुलिस इंस्पेक्टर एए देसाई ने कहा कि मीठाखाई गाम इलाके स्थित यह इमारत लगभग 60 साल पुरानी थी और काफी जर्जर हो गई थी। उन्होंने बताया कि इमारत सुबह करीब 7 बजे ढह गई।
देसाई ने कहा, “ध्वस्त इमारत के मलबे में फंसे 57 वर्षीय विनोद दकनिया नामक एक व्यक्ति को बाहर निकालने में लगभग दो घंटे लग गए।” उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस निरीक्षक के मुताबिक हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक बच्चा शामिल है।
वहीं, हादसे को लेकर डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर जयेश खड़िया ने कहा, “घटना सुबह करीब 7 बजे हुई। फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है और 35 अग्निशमन कर्मी बचाव अभियान में जुटे हैं।”