Jharkhand: झारखंड के पलामू जिले में सोमवार को सीआरपीएफ के एक जवान ने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। यह जानकारी पुलिस ने दी है।
मृतक की पहचान प्रांजल नाथ के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक 31 वर्षीय प्रांजल रांची से लगभग 180 किलोमीटर दूर चियांकी गांव के पास स्थित सीआरपीएफ की 112 बटालियन के मुख्यालय में तैनात था।
पुलिस ने बताया कि मृतक जवान असम के तेजपुर शहर के पिथखुवा इलाके का रहने वाला था। वह हाल में माओवादियों से मुक्त कराए गए बूढ़ा पहाड़ में माओवादी विरोधी अभियान में भी शामिल था।
पलामू के सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) रिशव गर्ग ने कहा, “अब तक घटना का सही कारण पता नहीं चल पाया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।”
उन्होंने आगे कहा कि जवान 8 जुलाई को 2 महीने की छुट्टियों के बाद घर से वापस लौटा था.