Rishabh Pant Tweet: क्रिकेटर ऋषभ पंत फिलहाल मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं और उनका ट्रीटमेंट चल रहा है. एक्सीडेंट के करीब 18 दिन बाद उन्होंने (Rishabh Pant First Tweet) सोमवार को पहला ट्वीट किया है. फैंस और मेडिकल टीम से मिले सहयोग के लिए उन्होंने शुक्रिया अदा किया है. साथ ही खास तौर पर बीसीसीआई और बोर्ड के सचिव जय शाह का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने फैंस के साथ एक बड़ी खुशखबरी शेयर करते हुए कहा है कि उनकी सर्जरी सफल रही है.
फैंस को दुआओं के लिए और BCCI को सहयोग के लिए कहा थैंक्यू
ऋषभ पंत ने ट्वीट में जानकारी दी कि उनकी सर्जरी सफल रही है और अब वह रिकवर कर रहे हैं. उन्होंने बीसीसीआई और जय शाह का खास तौर पर शुक्रिया अदा किया और कहा कि इस मुश्किल वक्त में उन्हें लगातार सहयोग मिला है.
परिवार और दोस्तों के साथ दुनिया भर में विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए फैंस दुआ कर रहे हैं और पंत ने अपने सभी प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है. पंत का ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया और सोशल मीडिया यूजर्स लगातार उस पर रिएक्शन दे रहे हैं.
Babar Azam: हनी ट्रैप में फंसे पाकिस्तानी कैप्टन बाबर आजम? सामने आए पर्सनल वीडियो और फोटोज
ODI World Cup 2023 में पंत की वापसी मुश्किल
बता दें कि ऋषभ पंत के लिंगामेंट की सर्जरी हुई है और उनके ठीक होने में कम से कम 6 महीने का वक्त लग सकता है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में विकेटकीपर बल्लेबाज के खेलने की उम्मीद बहुत कम है. पंत के घुटनों को पूरी तरह से ठीक होने में काफी वक्त लग सकता है. फिलहाल क्रिकेटर की सर्जरी सफल हुई है और पूरी दुनिया में उनके फैंस चाहते हैं कि वह जल्द पूरी तरह ठीक होकर मैदान पर लौटें.