World Coldest City with -50 Degree Temperature: भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में प्रचंड ठंड पड़ रही है और कड़ाके की ठंड की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा ठंड कहां पड़ती है? तो चलिए आपको बताते हैं कि वह कौन सा शहर है, जहां सबसे ज्यादा सर्दी पड़ती है और यहां के लोग किस तरह इसको झेलते हैं.
दुनिया का सबसे ठंडा शहर याकुत्या है, जो रूस के याकुत्स्क प्रांत में है और राजधानी मॉस्को से करीब 5000 किलोमीटर दूर पूर्व में स्थित है. यहां ठंड की वजह से स्थिति इतनी ज्यादा खराब हो जाती है कि जहां मार्केट में मछली रखने के लिए फ्रिजर की जरूरत नहीं पड़ती है.
दुनिया का सबसे ठंडा शहर याकुत्या है, जो रूस के याकुत्स्क प्रांत में है और राजधानी मॉस्को से करीब 5000 किलोमीटर दूर पूर्व में स्थित है. यहां ठंड की वजह से स्थिति इतनी ज्यादा खराब हो जाती है कि जहां मार्केट में मछली रखने के लिए फ्रिजर की जरूरत नहीं पड़ती है.
UNSC: हाफिज सईद का बहनोई अब्दुल रहमान मक्की वैश्विक आतंकी घोषित, पिछले साल चीन ने बचाया था
याकुत्स्क रूस के सुदूर पूर्व क्षेत्र में स्थित है और यहां तापमान अक्सर माइनस 40 से नीचे चला जाता है. याकुत्स्क प्रांत में सालभर तापमान माइनस में ही रहता है और सर्दियों में तो हालत बहुत ज्यादा खराब हो जाती है.