जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) छोड़ने की अटकलों के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शनिवार को कहा कि वह अपने अहम राजनीतिक सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा से बात करेंगे. दरअसल जब सीएम नीतीश कुमार से मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछा कि पार्टी से ‘असंतुष्ट’ बताए जा रहे उपेंद्र कुशवाहा जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) छोड़ सकते हैं क्या? इस सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने मजाकिया अंदाज़ में कहा कि ज़रा उपेंद्र कुशवाह को कहिए कि हमसे बात कर लें.
गया में अपनी ‘समाधान यात्रा’ के दौरान नीतीश कुमार ने कहा, “हर किसी को अपना रास्ता तय करने का अधिकार है. कुशवाहा एक नहीं कई बार अलग हो चुके हैं और फिर वापस आए हैं.” उन्होंने कहा, “उनकी फिलहाल तबीयत ठीक नहीं है. उन्हें वापस आने दें. मैं उनसे बात करूंगा.” बता दें, नीतीश कुमार गया जिले में उपेंद्र कुशवाहा को लेकर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. कुशवाहा जदयू के संसदीय बोर्ड के प्रमुख हैं.
उपेंद्र कुशवाहा को लेकर अब कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल इस मुलाकात के बाद उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा तेज हो गयी है. बताया जा रहा है कि जेडीयू के साथ होकर भी बिहार सरकार में मंत्री पद नहीं मिलने से नाराज चल रहे उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार का साथ छोड़कर बीजेपी का हाथ थम सकते हैं. हालांकि, अभी तक इसको लेकर उपेंद्र कुशवाहा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.