Logo
  • November 24, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

CM बघेल के मंत्री ने भगवान राम और शंकराचार्य से की Rahul Gandhi की तुलना

CM बघेल के मंत्री ने भगवान राम और शंकराचार्य से की Rahul Gandhi की तुलना

छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने एक बयान दिया जिसमें उन्होंने राहुल गांधी (Rahul gandhi) की तुलना भगवान राम और आदि गुरू शंकराचार्य से की. उन्होंने कहा कि जैसे भगवान राम (Lord Ram) ने अयोध्या से लंका तक यात्रा की, आदि शंकराचार्य ने केरल से बद्रीनाथ तक यात्रा की वैसे ही राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर (Bharat Jodo Yatra) तक यात्रा की. इसके अलावा उन्होंने आने वाले केंद्रीय बजट (Budget 2023-24) में छत्तीसगढ़ राज्य के लिए भी कुछ मांग की.

तीनों की यात्रा की दूरी सामान
अपने बयान में राहुल गांधी की यात्रा कि तुलना भगवान राम और आदिगुरू शंकराचार्य से की और कहा कि तीनों यात्राओं की दूरी समान है और राहुल गांधी के कश्मीर में जाने से लगा लोग बरसो बाद घर से बाहर निकलकर शुद्ध हवा ले रहे. साथ ही साथ उन्होने पीएम मोदी पर तंजा कसा और कहा कि प्रधानमंत्री को जनता से बात करनी चाहिए. रेडियो, टेलीविजन में बोलने से कोई लाभ होने वाला नही है. आम जनता और किसानों के दुख दर्द को समझना चाहिए.

Bharat Jodo Yatra का आज समापन, इन 9 दलों ने बढ़ाई राहुल गांधी की मुसीबत

पेट्रोल डीजल में छूट
कृषि मंत्री ने अपने बयान में कहा कि बजट में छत्तीसगढ़ के लिए कुछ दें सके तो पेट्रोल डीजल में छूट मिल जाए और किसानों के लिए फर्टिलाइजर में छूट की घोषणा की जाए. इसके अलावा धान के सपोर्ट में बोनस की राशि केंद्र सरकार घोषित करें. आगे बोलते हुए मंत्री ने कहा कि जब ऐसा हो जाएगा तब जाकर लगेगा कि छत्तीसगढ़ राज्य के हित में कुछ हुआ है.

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles