Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

Pakistan Mosque Blast: पेशावर के मस्जिद में पुलिस की वर्दी में घुसा था हमलावर, सुरक्षा बलों को दिया था चकमा

Pakistan Mosque Blast: पेशावर के मस्जिद में पुलिस की वर्दी में घुसा था हमलावर, सुरक्षा बलों को दिया था चकमा

Pakistan Mosque Blast: पाकिस्तान के पेशावर में हाल ही में हुए आत्मघाती हमले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने गुरुवार को कहा कि मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले में हमलावर पुलिस की वर्दी पहना हुआ था और सख्त सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मोटरसाइकिल से मस्जिद तक पहुंचा था। बता दें कि पेशावर में हुए आत्मघाती हमले में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। यह हमला जिस समय हुआ था, तब वहां सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम थे।

खैबर पख्तूनखवा प्रांत के पुलिस प्रमुख मोअज्जम जाह अंसारी ने कहा कि सोमवार हुए हमले में हमलावर की पहचान एक आतंकवादी नेटवर्क के सदस्य के रूप में की गई है। पुलिस अधिकारी ने इसे सुरक्षा चूक माना है। अंसारी ने कहा, ‘मैं मानता हूं कि यह एक सुरक्षा चूक थी। मेरे लोग इसे रोक नहीं सके। यह मेरी गलती है।’ बता दें कि पेशावर में हुए हमले पिछले एक दशक में काफी घातक था। यहां आए दिन ऐसी छिटपुट घटनाएं सामने आती रहती है।

पुलिस अधिकारी अंसारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में हमलावर को हेलमेट और मास्क पहने पुलिस लाइन की मुख्य चौकी से मोटरसाइकिल चलाते हुए देखा गया है।

अर्थशास्त्री Dr Manmohan Singh को ब्रिटेन में सम्मान, अवॉर्ड मिलने पर India-UK संबंधों क्या बोले पूर्व प्रधानमंत्री, लिस्ट में कई भारतीय विभूतियों के नाम

उन्होंने कहा कि इसके बाद उसने अपनी बाइक खड़ी की, मस्जिद का रास्ता पूछा और वहां चला गया। अंसारी ने कहा, ‘मुख्य प्रवेश द्वार पर तैनात पुलिस कर्मियों ने सोचा कि वह सुरक्षा बल का सदस्य है, इसलिए उन्होंने उसकी जांच नहीं की।’

 

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles