Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

IND vs AUS: इंदौर-अहमदाबाद में बदल जाएगी आधी टीम… कोच मैकडोनाल्ड ने माना ऑस्ट्रेलिया ने घुटने टेके

IND vs AUS: इंदौर-अहमदाबाद में बदल जाएगी आधी टीम… कोच मैकडोनाल्ड ने माना ऑस्ट्रेलिया ने घुटने टेके

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) ने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में अपनी टीम की लचर बल्लेबाजी पर कहा कि वे भारत की परीक्षा में विफल रहे। दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में एक विकेट पर 61 रन बनाकर बेहतर स्थिति में थी लेकिन इसके बाद टीम सिर्फ 113 रन पर सिमट गई। भारत ने इसके बाद चार विकेट पर 115 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस ने सोमवार को मैकडोनाल्ड के हवाले से कहा, ‘हमारे तरीकों की आलोचना होगी और ऐसा होना भी चाहिए। दूसरे दिन की समाप्ति पर अगर आप कहते कि हमारी तैयारी अच्छी थी (जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 61 रन था) तो संभवत: आपका नजरिया अलग होता लेकिन एक घंटे के भीतर (तीसरे दिन) जो हुआ उसे लेकर लोगों ने आलोचना शुरू कर दी।’

Owaisi के घर पर पथराव, पुलिस ने शुरू की जांच

एशेज में ऑस्ट्रेलिया की 4-0 की जीत के बाद जस्टिन लैंगर की जगह कोच पद संभालने वाले मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘और तीसरे दिन हम भारत की परीक्षा में विफल रहे।’ कोच ने कहा कि जहां तक उनकी समझ है तो बेंगलुरू में स्पिन की अनुकूल पिचों पर तैयारी शिविर से स्पिन के खिलाफ पर्याप्त तैयारी का मौका मिला। मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘मुझे लगता है कि टीम ने बेंगलुरू में काफी अच्छी तैयारी की इसलिए इसे लेकर कोई बहाना नहीं है।’

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles