टीम इंडिया को रविवार को विशाखापट्टनम में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हराया. इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. टीम की पारी महज 26 ओवर में 117 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में बिना कोई विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने हार के बाद सूर्यकुमार यादव को लेकर बयान दिया.
टीम इंडिया के ‘मिस्टर 360 डिग्री’ बल्लेबाज कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव लगातार मैचों में फ्लॉप रहे. वह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में खाता भी नहीं खोल पाए थे. इसके बाद विशाखापट्टनम में भी वह मिचेल स्टार्क का शिकार हो गए और खाता खोले बिना पवेलियन लौटे. सूर्यकुमार की फॉर्म को देखते हुए उन पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. इस बीच रोहित ने उन्हें लेकर बयान दिया है.
रोहित ने साफ कर दिया है कि फिलहाल सूर्यकुमार यादव की जगह को कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि वनडे में लय हासिल करने के लिए जूझ रहे सूर्यकुमार यादव को पता है कि उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना होगा. सूर्या पिछली 16 वनडे पारियों में अर्धशतक भी नहीं बना पाए हैं.
दहशत में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज! वनडे में बेरहम ओपनर की एंट्री तय!
न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 34 रन उनका टॉप स्कोर है. रोहित ने हार के बाद कहा, ‘हमें श्रेयस अय्यर की वापसी के बारे में पता नहीं है. उनकी जगह खाली है तो हम सूर्या को ही उतारेंगे. उन्होंने सीमित ओवरों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं कई बार कह चुका हूं कि जिसमें क्षमता है, उसे मौके दिए जाएंगे.’