Logo
  • September 13, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Priyanka Chopra की बॉडी शेमिंग वाले बयान पर खुलकर बोले एक्स स्टाइलिस्ट, सफाई में कही यह बात

Priyanka Chopra की बॉडी शेमिंग वाले बयान पर खुलकर बोले एक्स स्टाइलिस्ट, सफाई में कही यह बात

Priyanka Chopra अब बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड क्वीन भी बन चुकी हैं। हिंदी सिनेमा में धमाल मचाने के बाद एक्ट्रेस अब हॉलीवुड में अपना परचम लहरा रही हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने अपने स्टाइलिस्ट लॉ रोच के उस बयान पर रिएक्शन दिया जिसमें उनको सैंपल साइज कहा गया था। प्रियंका ने कहा कि अपनी बॉडी के कारण वह सैंपल नहीं थीं। प्रियंका चोपड़ा के इस बयान पर उनके एक्स स्टाइलिश लॉ रोच ने अपनी बात रखी है।

दरअसल प्रियंका चोपड़ा ने साउथ वेस्ट फिल्म फेस्टिवल में प्रियंका चोपड़ा ने कहा, ‘वह कभी भी नमूना नहीं थीं और बॉडी शेमिंग को लेकर परेशान जरूर थीं, लेकिन कभी भी सैंपल साइज नहीं थीं और अब इस मामले को लेकर मैंने रोना बंद कर दिया है।’

प्रियंका चोपड़ा के इस बयान पर रोच ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, मैंने उनको लेकर यह बात गलत तरीके से नहीं कही थीं, लेकिन इसे गलत तरीके से पेश किया गया, हालांकि अब मैं उनके साथ काम नहीं कर रहा हूं। मुझे लगता है कि इसी वजह से मुझे बाहर किया गया है। रोच ने आगे कहा, ‘मैं प्रियंका चोपड़ा की काफी प्रशंसा करता हूं और उनसे बेहद प्यार करता करता हूं।’

Alia Bhatt को समझा जाता था महेश भट्ट और पूजा भट्ट की बेटी, एक्ट्रेस ने खुद बयां किया था दर्द

प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट कि बात करें तो प्रियंका चोपड़ा अगली बार फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और कटरीना कैफ भी नजर आएंगी। इसके अलावा वह सैम ह्यूगन और सेलीन डायोन के साथ लव अगेन में नजर आएंगी। लव अगेन के ट्रेलर ने पहले ही काफी सुर्खियां बटोरी हैं। इसके अलावा वह सिटाडेल में नजर आएंगी।

editor
I am a journalist. having experiance of more than 5 years.

Related Articles