दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर आज अपना 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इमरान का जन्म 27 मार्च 1979 में पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था. 15 जून 2016 को ताहिर एक वनडे मैच में सात विकेट लेने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बने थे. इसके साथ ही 100 वनडे विकेट (58 मैच) तक पहुंचने वाले सबसे तेज दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज भी थे.
इमरान ताहिर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में 57, वनडे में 173 और टी20 इंटरनेशनल में 63 विकेट लिए. इमरान ताहिर का विकेट लेने के बाद का जश्न हमेशा ही सुर्खियां बटोरता है. दरअसल, इमरान विकेट लेने के बाद मैदान पर दौड़ लगा देते हैं. विकेट लेने के बाद एक बार इमरान दौड़ लगाते हुए सड़क तक पहुंच गए थे. इस बात का खुलासा खुद ताहिर ने ही किया था.
साल बदले-कोच बदले, नहीं बदला परिणाम, बड़े मैंचों में टेंशन देता खास स्पेल
44 साल के इमरान ताहिर के विकेट झटकने के बाद अपने दोनों हाथ फैला लेते हैं और मैदान पर दौड़ लगाने लगते हैं. उनके इस सेलिब्रेशन को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार मीम्स भी बनते रहते हैं. कभी फैन्स मीम्स के जरिये उन्हें चांद पर पहुंचा देते हैं तो कभी हवाई जहाज पर बिठा देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इमरान ताहिर एक बार विकेट लेने का जश्न मनाते हुए लाइव मैच में ही सकड़ तक भी पहुंच गए थे.
इमरान ताहिर ने रविचंद्रन अश्विन के साथ बातचीत में इस मजेदार किस्से का खुलासा किया था. इमरान ताहिर ने बताया था कि उन्होंने मैदान पर अपना सेलिब्रेशन शुरू किया था और सड़क के पास तक पहुंच गए थे.
लेग स्पिनर ने बताया था कि एक बहुत साल पहले एक काउंटी मैच के दौरान वह अंतिम विकेट गिरने के बाद वह इतना रोमांचित हो गए थे कि वह मैदान से बाहर भाग गए और उसके बाहर सड़क तक पहुंच गए थे. इमरान ताहिर ने कहा कि लोग इस पर हंसते हैं, लेकिन यह उनके लिए जुनून है.